प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में महिलाएं हुईं सशक्त : अनिता ममगांई
-महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की शाखा का प्रथम महापौर ने किया शुभारंभ
ऋषिकेश, 28 दिसंबर (हि.स.)। महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की शाखा का शुभारंभ तपोवन में ऋषिकेश की प्रथम महापौर अनिता ममगांई ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करते हुए किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि इस नवीन शाखा के माध्यम से क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर निश्चित ही अपने सपनों को साकार करने में कामयाब रहेंगी।
गुरुवार को महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की शाखा के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर अनिता ममगांई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के बाद महिला उत्थान के लिए शुरू की गई अनेकों योजनाओं के माध्यम से एक नयी क्रांति आई है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता की नयी नयी गाथाएं लिख रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के चौका चूल्हे तक सीमित रहने वाली महिलाएं घरेलू उत्पादों के माध्यम से परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान कर रही हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने मेयर बनने के सफर के संघर्षों को भी सांझा किया। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए विजन के साथ कार्य करने पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुसाईं व मुख्य शाखा अध्यक्ष श्रीमती रेनू रौतेला को साधुवाद दिया।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष श्रीमती रजनी तड़ियाल,मीडिया प्रभारी श्रीमती मीरा लिंगवाल ,शालिनी राणा, अनुराधा भान, कुसुम नौटियाल, देवेश्वरी, कपिला सकलानी, मंजू सकलानी, रजनी नेगी प्रिया सकलानी,.उर्मिला रावत, सुमित्रा लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।