शीघ्र खुलेगा आधार सेंटर, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से कार्य
गुप्तकाशी, 27 सितंबर (हि.स.)। गुप्तकाशी में आधार कार्ड सेंटर की स्थाई व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही, आपदा से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ धाम की यात्रा के दूसरे चरण में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो कालीमठ, ओंकारेश्वर मंदिर और चोपता के रमणीक बुग्यालों की सैर भी कर रहे हैं।
सोनप्रयाग से मुनकटिया के बीच मंदाकिनी के दाएं ओर बन रहे पैदल मार्ग पर वन विभाग द्वारा रोड़ा अटकाया गया था, जिसे मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब तेजी से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, गुप्तकाशी में एक सुविधा संपन्न अस्पताल खोलने की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, और भूमि चयन प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
कुंड में पुल का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, जिससे 2013 की आपदा के बाद से प्रभावित यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारू किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।