प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड

प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड
WhatsApp Channel Join Now
प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की कराई परेड


ऋषिकेश, 21 नवंबर (हि.स.)। कोतवाली ऋषिकेश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने कोतवाली क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराने के साथ वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया।

कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश का प्रभाव संभालने के बाद शंकर सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त नहीं रहेंगे, यदि किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य में संलिप्तता पाई जाती है, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story