राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरिद्वार की पावरलिफ्टर संगीता राणा ने जीता स्वर्ण व रजत

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरिद्वार की पावरलिफ्टर संगीता राणा ने जीता स्वर्ण व रजत


हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)।हरिद्वार की बेटी और अन्तर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर संगीता राणा ने गोवा में आज(शुक्रवार) सम्पन्न हुई 33 वीं राष्ट्रीय बैंचप्रेस पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण तथा रजत पदक जीतकर दोहरी सफलता के साथ हरिद्वार व उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

संगीता राणा ने मास्टर वन आयु वर्ग के 69 किलो भार वर्ग में 65 किलो वजन उठा कर बैंचप्रैस रा ईवेंट का रचत पदक जीता। फिर एक्विप्ड बैंचप्रैस का स्वर्ण पदक 87 किलोग्राम वजन उठा कर अपने नाम किया। यह दोनों‌ पदक उन्हें आज शाम हुई चैम्पियनशिप की ‘विक्ट्री सैरेमनी’ में प्रदान किये गये।

इस वर्ष की उत्तराखंड राज्य स्त्री सशक्तिकरण तीलू रौतेली एवार्ड विजेता और अब तक आठ अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीत चुकीं संगीता राणा का कहना है, कि अब इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप को जीतने के बाद वह उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों‌ की तैयारी में जुट जायेंगी।

ज्ञातव्य है, कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में पावरलिफ्टिंग के खेल को शामिल किया जा चुका है। यह स्पर्धाएं देहरादून में ही आयोजित होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story