प्रदेश में दोपहर बाद बारिश और आंधी की संभावना

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश में दोपहर बाद बारिश और आंधी की संभावना


-देहरादून में पारा 39.1 डिग्री पहुंचा

देहरादून, 11 जून (हि.स.)। प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय जिलों में बुधवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में तेज वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर होने और तेज हवाएं चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में बिजली चमकने व झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम में भी आंशिक बादल छाने व हल्की बौछारें पड़ने की आशंका है।

दोपहर में गर्म हवाओं से हाल बेहाल

उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक तपिश के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। कई मैदानी क्षेत्र लू के थपेड़ों से बेहाल हैं। राजधानी देहरादून में पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो चुकी है। मंगलवार को देहरादून पूरे प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस वर्ष का सर्वाधिक तापमान है। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में तापमान अभी कम है। दून में पिछले वर्ष जून में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो कि 122 वर्ष में सर्वाधिक था। देहरादून में एक सप्ताह से मौसम शुष्क बना हुआ है।

---

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

Share this story