कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व में पारदर्शिता के लिए पोर्टल बनाया जाए : जिलाधिकारी 

WhatsApp Channel Join Now
कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व में पारदर्शिता के लिए पोर्टल बनाया जाए : जिलाधिकारी 


हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने विभिन्न कंपनियों द्वारा सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत कार्य सिस्टमेटिक ढंग से किए जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी न हो, अतः जनपद स्तर पर पोर्टल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पोर्टल में सभी सम्बंधित विभागों को अपनी आवश्यकताएं अपलोड करने, कम्पनी को अपनी सीएसआर राशि, योजनाएँ चयन का विकल्प भी होना चाहिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक पोर्टल नहीं बन जाता तब तक के लिए सभी विभाग जिला विकास अधिकारी को डिमांड दे और कम्पनियां डिमांड के अनुसार ही डीडीओ से समन्वय करते हुए कार्य करें।

उन्होंने सीएसआर के अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रतिमाह समीक्षा करने, कम्पनियों की लिस्टिंग करने तथा बैठक में समाज कल्याण व खेल विभाग को भी बुलाने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके सिंह, डीपीओ सुलेखा सहगल सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story