परीक्षा शुल्क जमा करने को समर्थ पोर्टल खुला

परीक्षा शुल्क जमा करने को समर्थ पोर्टल खुला
WhatsApp Channel Join Now
परीक्षा शुल्क जमा करने को समर्थ पोर्टल खुला


नैनीताल, 05 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में समर्थ पोर्टल से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने के लिये समर्थ पोर्टल को आगामी 10 मार्च तक खोला जा रहा है। परीक्षा नियंत्रक ने यह जानकारी दी है।

विजया कांडपाल के निधन से कूटा शोकाकुल-

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल की रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापक प्रो.गीता तिवारी की माता एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा की सास विजया कांडपाल का 77 वर्ष की आयु में सोमवार अपराह्न निधन हो गया है। वह पिछले करीब 6 महीने से अस्वस्थ चल रही थीं। पारिवारिक सदस्यों के अनुार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 6 मार्च की सुबह साढ़े 9 बजे चित्रशिला घाट रानीबाग में किया जायेगा।

स्वर्गीय विजया कांडपाल की बड़ी पुत्री नीता देहरादून में वैज्ञानिक व पुत्र हरीश कांडपाल अमेरिका में इंजीनियर हैं। उनके निधन पर कूटा के डॉ.विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा व डॉ.युगल जोशी, इत्यादि ने गहरा दुख व्यक्त किया है, एवं श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story