हादसे को इवेंट बताकर कांग्रेस कर रही रेस्क्यू टीम का अपमान : भाजपा

हादसे को इवेंट बताकर कांग्रेस कर रही रेस्क्यू टीम का अपमान : भाजपा
WhatsApp Channel Join Now
हादसे को इवेंट बताकर कांग्रेस कर रही रेस्क्यू टीम का अपमान : भाजपा








-श्रमिकों की सुरक्षित निकासी पर कांग्रेस की खुशी आडंबर

देहरादून, 29 नवम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू अभियान की सफलता को कांग्रेस अध्यक्ष माहरा की ओर से इवेंट बताने की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस आज असहज हो गयी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने एक बयान में 17 दिन बाद सिलक्यारा सुरंग हादसे में सभी 41 श्रमिकों की सुरक्षित निकासी पर खुशी जाहिर की। उन्होंने जिंदगी की जंग जीतने के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उनके साथी नेताओं की बयानबाजी को गैरजिम्मेदाराना और असंवेदनशील बताया।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमे उन्होंने इस हादसे और उनके सफल बचाव अभियान को पीएम के इवेंट मैनेजमेंट का हिस्सा बताया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी यह सोच स्पष्ट करती है कि कांग्रेस शुरुआत से ही क्यों नकारात्मक और हतोत्साहित करने वाली बातें कर रही है । एक ओर देश सभी मजदूर भाइयों के सुरक्षित बाहर आने की प्रार्थना कर रहा था तो दूसरी ओर कांग्रेस बचाव कार्यों में आ रही बाधाओं को बढ़ा चढ़ा कर सबका मनोबल तोड़ने का काम कर रही थी। एक तरफ दुनिया भर के शीर्ष विशेषज्ञ और आपदा प्रबंधन टीम टनल में बंद जीवन को बचाने में रात दिन एक किए थी, वहीें दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इस युद्धस्तर की कवायद को सरकार और पीएम का इवेंट बता रही है।

उन्होंने देश विरोधी खबरों के लिए चर्चित कुछ मीडिया संस्थानों में चल रही खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के बयानों को भी उन्होंने भ्रम फैलाने वाला बताया।

उन्होंने मुजावजा राशि को लेकर कांग्रेसियों की बयानबाजी पर स्पष्ट किया कि सभी 41 श्रमिकों को 1-1 लाख और रेट माइनर टीम को 50-50 हजार की मदद, उनके साहस और मनोबल को देखते हुए प्रोत्साहन राशि है। इससे अलग राज्य सरकार ने कार्यदाई संस्था से इनकी अधिक मदद के लिए आग्रह किया है, जिस पर अवश्य सुखद जानकारी आयेगी।

मनवीर चौहान ने कहा कि आपदा के अवसरों पर सामूहिक रूप से सामना कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने की कोशिश होनी चाहिए, न कि उसमे राजनीतिक अवसर तलाशे जाएं। हालांकि अब तक आई हर आपदा में कांग्रेस ऐसा व्यवहार करती रही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story