पार्टी का सिपाही हूं,जो आदेश होगा पालन करूंगा : करन माहरा

पार्टी का सिपाही हूं,जो आदेश होगा पालन करूंगा : करन माहरा
WhatsApp Channel Join Now
पार्टी का सिपाही हूं,जो आदेश होगा पालन करूंगा : करन माहरा


देहरादून, 18 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस में लोकसभा चुनाव उम्मीदवार को लेकर हलचल तेज हो गई है। अभी तक 35 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी को लेकर कहा कि मैंने अपने स्तर से कोई दावेदारी नहीं की है, लेकिन कई सर्वे में मेरा नाम भी आया है। पार्टी का सिपाही हूं जो आदेश होगा उसका पालन करूंगा।

उन्होंने कहा कि अगर पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी जाएगी तो चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी पांचों लोकसभा सीटों पर हमारा फोकस है। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं सभी सीटों पर चुनाव में जीत के लिए रणनीति में जुटा हूं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 35 से ज्यादा नामों पर चर्चा हुई है। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर चर्चा हो रही है। आगे भी और बैठकें होंगी तब स्थिति स्पष्ट होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story