आपदा में अवसर और श्रेय लेने की होड़ में भाजपा नेता : करन माहरा

आपदा में अवसर और श्रेय लेने की होड़ में भाजपा नेता : करन माहरा
WhatsApp Channel Join Now
आपदा में अवसर और श्रेय लेने की होड़ में भाजपा नेता : करन माहरा










देहरादून, 25 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू कार्यों में देरी पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा नेता श्रेय लेने की होड़ लगे हुए हैं। भाजपा आपदा में अवसर तलाश रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री मीडिया में छाए रहने के लिए और आपदा में अवसर तलाशते हुए और हर जगह ''मैं-मैंने'' का श्रेय लेने की होड़ में सिलक्यारा टनल के बाहर ''अस्थाई मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय'' उत्तरकाशी के मातली में बनकर बैठा हो और वहीं से उत्तराखंड में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश जुटाने का दावा कर रहा हो। पूंजीपतियों को ''सुलभ और सुरक्षित'' निवेश के लिए ''उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट''- 2023 के लिए आमंत्रित कर रहा हो तो भाजपा नेताओं की इन करगुजारियों, लापरवाहियों और नाकामियों को लेकर उत्तराखंड में कितना निवेश आएगा। कितने उद्योग लगेंगे, कितना रोजगार आएगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

मुख्यमंत्री के दावों पर प्रश्न खड़े करते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले हिमालयी राज्य उत्तराखंड का भूगोल और भूविज्ञान ऐसा है कि इस क्षेत्र में हर वर्ष निरंतर प्राकृतिक उथल-पुथल की घटनाएं अपरिहार्य हैं। ऐसे में तथाकथित ''ऑल वेदर रोड''की लचर कार्य योजना, बिना एस्केप पैसेज के सुरंगों का निर्माण, आपातकालीन सुरक्षा ह्यूम पाइप बगैर, गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री के कारण जहां निर्माणधीन सुरंग धंस जा रही है।

आज 14वें दिन तक भी मजदूर और कर्मचारियों की सुरक्षित निकासी का कोई ओर-छोर सरकार को नहीं समझ आ रहा हो। प्रदेश की जनता का ध्यान बांटने के लिए सरकार को नित्य नए आधारहीन बयान देने पड़े तो इससे ज्यादा हास्यास्पद बात कोई नहीं हो सकती।

राज्य का मुखिया अपने प्रदेश के चिंता छोड़ देश के विभिन्न राज्यों में लगातार भाजपा के लिए वोट बटोरने में प्रचार प्रसार में ही व्यस्त रहे। मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना लगातार मंत्री, विधायक और अधिकारी करते रहें उनके नेता शिलान्यास और अधूरे कामों का उद्घाटन में व्यस्त रहें।

माहरा ने आगे कहा कि हर वक्त अपनी विरोधी दलों पर कटाक्ष और प्रश्न खड़े करने की बजाय सरकार को समझने की कोशिश व अपने विकास मॉडल पर फिर से विचार करना चाहिए। पूर्व में हुई गलतियों से सबक सिखाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story