कानून व्यवस्था दुरस्त, समाज को भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का हक : महेंद्र भट्ट
देहरादून, 09 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कानून व्यवस्था के चाक चौबंद होने का दावा करते हुए स्पष्ट किया है कि समाज को भी कानून के दायरे में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का पूरा-पूरा हक है। उन्होंने सामाजिक चौकीदारी पर विपक्ष की आपत्ति को अपराध को संरक्षण देने की नीति बताया।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रुद्रप्रयाग निवासियों के प्रयासों पर विपक्ष की आपत्तियों को अपराधी मनोवृति के संरक्षण की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा, देवभूमि की शांति एवं जनसांख्यिकीय संतुलन बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन के साथ सामाजिक जागरूकता को भी अहम मानती है।
उन्होंने प्रदेश भर में सामाजिक सुरक्षा के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लेकर स्थानीय लोगों की जागरूकता पर कांग्रेस नेताओं के बयानों की कड़ी आलोचना की। साथ ही स्पष्ट किया कि राज्य में अपराधिक घटनाओं के संज्ञान में आते ही, तत्काल कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। ऐसी अधिकांश घटनाओं में संलिप्त लगभग सभी आरोपित कानून की गिरफ्त में हैं। अब चूंकि किसी भी जागरूक वर्ग में सामाजिक चौकीदारी का भी अहम रोल होता है जिसके मद्देनजर कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में ग्रामीणों ने संदेशात्मक बोर्ड लगाए गए हैं एवं शहरी इलाकों में भी जागरूक नागरिक विभिन्न तरीकों से अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।
उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के अधिकार के तहत लोगों को अपने गांव एवं इलाकों में चोरी, अपराध एवं गलत उद्देश्य से आ रहे लोगों से रोक-टोक करने और जानकारी लेने का अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हालांकि किसी धर्म या वर्ग विशेष के खिलाफ भेदभाव वाले अधिकार किसी को नहीं है। कांग्रेस और विपक्ष का अपने वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों की ऐसी कोशिशें पर सवाल खड़े करना निंदनीय है। इससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष राज्य में पहाड़ की शांति भंग करने और वहां की डेमोग्राफी बदलने की साजिशों का समर्थन करती है। उन्हें देवभूमि में अपराधी घटनाओं में हो रही सख्त कार्रवाई और जनता की जागरूकता से कोई मतलब नहीं है। समाज में सुरक्षित होने की कोई भी भावना, कांग्रेस के लिए वर्ग विशेष के तुष्टीकरण के अवसर से अतिरिक्त कुछ नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।