कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का नहीं, बस परिवार का है वर्चस्व : मनवीर चौहान
देहरादून, 15 जुलाई (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उतराखण्ड में टिकट वितरण को लेकर उपदेश दे रही कांग्रेस को परिवारवाद पर भी नजर डालने की जरूरत है। अधिकतर कांग्रेसी इसी वजह से कांग्रेस को तिलांजलि देते रहे हैं। वहीं हाईकमान की परिक्रमा करने वालों को अक्सर खुलने वाली लॉटरी पर भी उसे आत्ममंथन की जरूरत है।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जबकि कांग्रेस परिवारवाद को ही महत्व देती रही है। उन्होंने भाजपा की बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी को हास्यास्पद, निराशा और अति उत्साह से भरा बताया। चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश कैसे भरा जाता है, यह कांग्रेस अध्यक्ष बता रहे हैं जबकि उनके कार्यकाल में कांग्रेस की सबसे अधिक फजीहत हुई। यहां तक कि कार्यकारिणी तक गठित नहीं कर पाए और बड़े क्षत्रपों के बीच वह हमेशा ही असहज रहे हैं। उनके कार्यकाल में कांग्रेस निराश और हताशा के दौर में रही।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बद्रीनाथ में अपनी पुरानी सीट जीती है और मंगलौर में भाजपा तीसरे स्थान से जीत के करीब पहुंची है। उम्मीदवारों को लेकर तमाम दुष्प्रचार के बाद भी भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
मनवीर चौहान ने कहा कि राज्य में कांग्रेसी पृष्ठभूमि के मंत्री हों या कार्यकर्ता वह राष्ट्रवाद और विकास की उम्मीद के साथ परिवारवाद से त्रस्त होकर भाजपा ज्वाइन की। लोक सभा मे हरिद्वार उम्मीदवार कांग्रेस के परिवार वाद का बड़ा उदाहरण है। वहीं अल्मोड़ा या नैनीताल में कुछ अन्य सीटों पर हाई कमान की परिक्रमा से टिकट वितरित हुए, जिसका असंतोष साफ दिखा। बड़े नेताओं ने क्यों चुनाव से दूरी बनाई इसके लिए धरातल पर ढांचा न होना बताया गया।
उन्होंने कहा कि भाजपा जीत और हार के बाद समीक्षा करती है और कार्यकर्ताओं के साथ किये गए वायदों को लेकर सजग रहती है। कांग्रेस को आत्म मंथन की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।