हरदा के मौन उपवास पर भाजपा ने उठाया सवाल, कहा- अपने विधायकों की क्षमता पर उन्हें नही है भरोसा

WhatsApp Channel Join Now
हरदा के मौन उपवास पर भाजपा ने उठाया सवाल, कहा- अपने विधायकों की क्षमता पर उन्हें नही है भरोसा


देहरादून, 21 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरदा के मौन उपवास पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मुद्दाविहीन होने के कारण हरदा के पास मौन रहना ही विकल्प है। जनसरोकारों पर चर्चा का सबसे बड़ा मंच सदन है, लेकिन लगता है उन्हें अपने विधायकों की क्षमता पर भरोसा नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बुधवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में भट्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है। जिस गैरसैंण में वे उपवास कर रहे हैं, वहां के लिए उन्होंने सत्ता में रहते कभी कुछ नही किया।उन्हाेंने आराेप लगाया कि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना और उसका विकास तो दूर, हरदा और कांग्रेस कभी भी राज्य निर्माण के पक्ष में नहीं रहे। जब मुख्यमंत्री रहे तो कभी गैरसैंण की सुध नहीं ली और वहां विकास को ढूंढने की बात कर रहे हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुद्दाविहीन हरीश रावत और विचारहीन कांग्रेस के पास मौन उपवास के अतिरिक्त आज कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने हरदा से प्रश्न किया कि क्या उन्हें सदन में मौजूद अपने विधायकों की क्षमता पर भरोसा नहीं है। वे सभी जानते हैं कि जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाने का सर्वश्रेष्ठ मंच सदन है, ऐसे में यदि कोई ज्वलंत मुद्दा वे उठाना चाहते हैं तो वे उनकी चर्चा अपने विधायकों के माध्यम से सत्र में करा सकते हैं। ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान बाहर सड़क पर आंदोलन करने का क्या मतलब निकाला जाए। हरदा को अपने विधायकों की मंशा और विषय रखने की योग्यता पर विश्वास नहीं है या फिर वे अपना वजूद बनाए रखने के लिए राजनैतिक ड्रामा रच रहे हैं।

भू-कानून को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए भट्ट ने कहा कि आज कांग्रेस जो भी मुद्दे उठाती हैं, वे सब भाजपा की वैचारिक और सैद्धांतिक कोशिशों का ही परिणाम है, लेकिन जनता को विश्वास है कि राज्य निर्माण से लेकर उसके विकास और भू कानून जैसे तमाम मुद्दों का निर्णायक हल भी भाजपा ही करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story