मतदान कार्मिक ड्यूटी करते वक्त कोताही न बरतें : लोचन सेहरा

मतदान कार्मिक ड्यूटी करते वक्त कोताही न बरतें : लोचन सेहरा
WhatsApp Channel Join Now
मतदान कार्मिक ड्यूटी करते वक्त कोताही न बरतें : लोचन सेहरा


हरिद्वार,13 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मतदान कार्मिकों के अंतिम प्रशिक्षण सत्र में निर्वाचन आयोग के ऑब्जर्वर लोचन सेहरा ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और माइक्रो आर्ब्जवर को हिदायत दी कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन गम्भीरता से करें। मतदान के समय ड्यूटी करते वक्त कोई कोताही न बरतें, उन्होंने माइक्रो आब्जर्व की शंकाओं व प्रश्नों का समाधान भी किया।

इससे पूर्व मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण सत्र में पीठासीन अधिकारियों , मतदान अधिकारियों व माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया। इस दौरान बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण के. एन तिवारी ने पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए व मतदान सम्बंधी शंकाओं का समाधान किया। मंच का संचालन डा. नरेश चौधरी द्वारा किया गया।

इस दौरान मास्टर ट्रेनर उमेश चन्द्र राय, संतोष चमोला आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story