मंगलौर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

WhatsApp Channel Join Now
मंगलौर उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना


हरिद्वार, 9 जुलाई (हि.स.)। विधानसभा उप निर्वाचन मंगलौर के मतदान के लिए 132 पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना की गईं। विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पादर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा रिटर्निंग ऑफिसर लक्ष्मीराज चौहान की देख-रेख में पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं।

रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी को आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुये अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन कर मतदान सम्पन्न कराने को कहा। उन्होंने नियमानुसार मॉकपोल अनिवार्य रूप से कराने तथा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारम्भ कराने के निर्देश मतदान पार्टियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित करने के दौरान कोई भी समस्या सामने आने पर उच्चाधिकारियों को अवश्य बताएं ताकि उसका तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी मतदान पार्टियों को पूरी शालीनता तथा धैर्य से कार्य करते हुए मतदान सम्पन्न कराने को कहा।

नोडल अधिकारी प्रशिक्षण केएन तिवारी ने कहा कि मतदान पार्टियां जाने तथा आने में निर्धारित रूट का ही उपयोग करें और किसी भी व्यक्ति या पार्टी का आतिथ्य कतई स्वीकार न करें, बल्कि अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करें।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / चन्द्र प्रकाश सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story