उत्तराखंड के सांसदों को आपदा की नहीं आ रही याद: करन माहरा

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड के सांसदों को आपदा की नहीं आ रही याद: करन माहरा


देहरादून, 13 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्यसभा सांसद रजीत रंजन की ओर से उत्तराखंड आपदा का मामला सदन में उठाने पर स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के भाजपा सांसदों को आपदा की याद ही नहीं आ रही है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने एक जारी बयान में कहा कि राज्य की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद चुनकर दिये हैं। बावजूद उन्होंने राज्य में आई आपदाओं के मामले में अपने होंठ सिले हुए हैं,उन्हें अपनी ही सरकार में उत्तराखंड आपदा की याद नहीं आ रही है।

करन माहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी अपनी दिल्ली दौड़ में व्यस्त हैं। पिछले दो माह से चारधाम यात्रा बाधित है और उनका रेस्क्यू पूरा नहीं हो पाया है और न ही केदारनाथ यात्रा के रास्तों पर आया मलबा हटाया जा सका है। उन्होंने कहा कि राज्य में विगत कुछ वर्षों से लगातार आपदा का दंश झेल रहे प्रभावित और विस्थापन के लिए चिन्हित 377 गांव पुनर्वास की बाट जोह रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story