कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भाजपा घबराई हुई है : सूर्यकांत धस्माना

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भाजपा घबराई हुई है : सूर्यकांत धस्माना


देहरादून, 31 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भाजपा घबराई हुई है। इसी का असर है कि सरकार के मंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में चल रही केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को जिस प्रकार का जन समर्थन मिल रहा है और पूरी पार्टी का राज्य नेतृत्व लामबंद हो कर यात्रा में शामिल हुआ है, उससे भाजपा में घबराहट और बेचैनी बड़ गई है।

धस्माना ने प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ताजा और चकित करने वाला बयान प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज का है जिन्होंने कहा कि उन्होंने केदारनाथ धाम मंदिर में सोने की चोरी के प्रकरण की जांच रिपोर्ट मंगवा ली है और उसका अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि जिसने सोना दान किया है उसने कोई शिकायत नहीं की है कांग्रेस राजनीति करने के लिए शोर मचा रही है। धस्माना ने कहा कि बकौल सतपाल महाराज अगर कोई जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट सरकार दबा कर क्यों बैठी है? धस्माना ने कहा कि असलियत यह है कि इस पूरे प्रकरण में गड़बड़ हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story