हरीश रावत कांग्रेस में अहमियत नहीं मिलने से परेशान हैं : मनवीर चौहान
देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (हरदा) पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अब कांग्रेस में अहमियत नहीं मिलने से परेशान हैं।
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सांसदों, राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री का प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेताओं से मिलना आम बात है। यह सुखद है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात सहज है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने आलाकमान की खूबियों से वाकिफ है, क्योंकि वहां किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी प्रतीक्षा सूची में रहता है इसलिए उनके लिए यह आश्चर्यजनक होता है।
मनवीर चौहान ने कहा कि वे पार्टी के कथित उज्याडु बल्द से दुखी हैं और वह अब सबको उज्याडु की श्रेणी में रख रहे हैं। हरदा कांग्रेस को अपने अनुभव का लाभ नहीं दिला पाए। राज्य और केन्द्रीय स्तर पर अलग थलग पड़ गए हैं। वह ऐसे चौकाने वाले बयान से अपनी अहमियत साबित करना चाह रहे हैं। हालांकि वह जो कर रहे हैं वह कांग्रेस की उपज है और वह उस अफवाह को आगे बढ़ाने की असफल कोशिश कर रहे हैं।
चौहान ने कहा कि भाजपा ने हाल ही में राज्य की पांच के पांचों लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल की है। मंगलौर की ऐसी सीट जहां पर पार्टी हमेशा तीसरे स्थान पर रही है वहां कुछ मतों के अंतर से हारी है। वहीं कांग्रेस महज बदरीनाथ सीट पर इतरा रही है जो कि पहले से ही उसके पास थी। मनवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है और राज्य दशक का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की राह पर अग्रसर है। हाल ही में केदारनाथ में आई आपदा को कुशलता पूर्वक जिस तरह मुख्यमंत्री धामी ने एक सप्ताह में ही संभाल लिया वह उनकी कार्यकुशलता को साबित करता है। वहीं कांग्रेस को इस पर भी दिक्कत है, क्योंकि उनकी राजनैतिक यात्रा आपदा की भेंट चढ़ गयी। कांग्रेस को ताक-झांक के बजाय धरातल पर कार्य करने और सकारातमक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करने की जरूरत है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।