पुलिस जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, दुबई के यात्री का केदारनाथ में खोया सोने का कंगन लौटाया
-पैंसे से भरे पर्स को भी यात्री को लौटाया
केदारनाथ, 13 अक्टूबर (हि.स.)। दुबई के यात्रियों का एक सोने का कड़ा लौटाकर पुलिस जवान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। वहीं पुलिस ने उड़ीसा की एक यात्री का पर्स लौटाकर उसके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया।
केदारनाथ यात्रा में देश-विदेश से ही यात्रियों बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। अब तक साढ़े 13 लाख से अधिक यात्री भोले बाबा के दर्शन कर चुके हैं। ऐसे में लगातार यात्रियों की सेवा में पुलिस जवान जुटे हुए हैं।
रविवार को केदारनाथ धाम में ड्यूटीरत आरक्षी हरेन्द्र सिंह रावत को सोने का एक कंगन मिला। इतना कीमती सामान मिलने पर उन्होंने खोया पाया केन्द्र से अनाउंसमेंट कराया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति कंगन लेने वहां पहुंच गया। उसने उस कंगन का जोड़ा दिखाया, जिसके बाद पुलिस जवान ने उसे दूसरा कंगन लौटाया। यात्री ने पुलिस कर्मी हरेन्द्र रावत का परिचय अपने परिवार से करवाया। बताया कि वह दुबई से सपरिवार केदारनाथ धाम यात्रा पर आए हैं और उनके परिवार के सदस्य का कंगन न जाने कैसे गिर गया। उन्होंने पुलिस कार्मिक का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने पुलिस के जवान की ईमानदारी की सराहना कर गन्तव्य को प्रस्थान किया।
वहीं केदारनाथ धाम यात्रा पर उड़ीसा से आए श्रद्धालु का पर्स खो गया था। उसने अपनी परेशानी मन्दिर परिसर ड्यूटी पर तैनात आरक्षी शुभम को बताई। आरक्षी शुभम ने अपने प्रयासों से श्रद्धालु का खोया पर्स सुकुशल वापस लौटया, जिसमें कि 5600 रुपये थे। संबंधित व्यक्ति ने भी पुलिस का आभार प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।