किराएदारों का सत्यापन अभियान :   मकान मालिकों पर लगा 4 लाख 70 हजार का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
किराएदारों का सत्यापन अभियान :   मकान मालिकों पर लगा 4 लाख 70 हजार का जुर्माना


हरिद्वार, 5 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में इसी माह होने वाले राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा सत्यापन अभियान आज दिनभर जारी रहा। जनपद के सभी थाना क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाके में डोर टू डोर जाकर पुलिस टीमों ने किराएदारों का सत्यापन किया।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि आज दिन भर चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत, 1643 लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 47 मकान मालिकों पर 10 हजार रुपये के हिसाब से 4 लाख 70 हजार रुपये का अदालती जुर्माना किया गया।

इसके साथ ही 66 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹18,500/- नगद जुर्माना वसूल किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story