पुलिस ने रूफटॉप ड्रोन सर्विस का किया शुभारंभ

पुलिस ने रूफटॉप ड्रोन सर्विस का किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने रूफटॉप ड्रोन सर्विस का किया शुभारंभ




देहरादून, 14 दिसम्बर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की ओर से रूफटॉप से पुलिस ड्रोन सर्विस का शुभारंभ किया गया। इस ड्रोन से यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार के लिए एक नई पहल की गई।

देहरादून पुलिस और मुंबई की आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से अनुबंध किया गया है। उक्त अनुबंध के तहत कंपनी की ओर से नगर क्षेत्र के सभी मुख्य मार्गो में हाईटेक ड्रोन की सहायता से लागतार निगरानी की जाएगी। उक्त स्थान पर यातायात नियमों का उल्लंघन नो पार्किंग में कड़े वहां अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इसके आंतरिक नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभायात्राओं व जुलूसों की नियमित मॉडलिंग भी उक्त ड्रोन की सहायता से की जाएगी।

पुलिस कार्यालय की ओर से शुरुआत में आईएसबीटी में स्थित कंट्रोल रूम से दो ड्रोन का संचालन किया जाएगा। इस दौरान उक्त सभी मार्गों पर हो रही प्रत्येक गतिविधियों पर आसमान से पुलिस द्वारा नजदीकी नजर रखी जाएगी और द्रोण का लाइव एक्सेस जनपद के उच्च अधिकारियों के पास भी रहेगा।जिससे उनके ओर से भी समय-समय पर ड्रोन की गतिविधियां और उनकी लाइव लोकेशन से मॉनिटरिंग की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story