बहादराबद पुलिस ने किया मोबाइल शोरूम में चोरी का खुलासा
हरिद्वार, 07 दिसम्बर (हि.स.)। दीपावली की रात मोबाइल शोरूम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में घटना को अंजाम देने वाला और चोरी का माल खरीदने वाला खरीदार शामिल हैं। दोनों आरोपित यूपी के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले हैं।
थाना बहादराबाद में पत्रकारवार्ता में सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि दीपावली की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल शोरूम की दीवार तोड़कर लाखों रुपये के मोबाइल फोन और एसेसरीज चोरी कर ली थी। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए थे। दुकान स्वामी की और से मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने होटल ग्रेंड लज्जा के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 6 आई फोन, 28 टच स्क्रीन मोबाइल, 10 की पेड मोबाइल, टेमपर्ड ग्लास आदि एसेसरीज, सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर बरामद की।
पूछताछ में हिरासत में लिए गए शौकीन पुत्र शमीम निवासी धनकरपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर यूपी ने चोरी का आरोप स्वीकार करते हुए बताया कि उसने चोरी किए गए सामान में से कुछ माल मुजफ्फरनगर निवासी युवक को बेचा है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी का माल खरीदने वाले दानिश पुत्र इकबाल निवासी किदवई नगर मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा कर चोरी किया गया माल बरामद करने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को बधाई दी।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।