पुलिस ने चलाया भिक्षा नहीं, शिक्षा दो अभियान
टनकपुर(चंपावत),02 मार्च (हि.स.)। चम्पावत पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान शुरू कर दिया है। इस बार अभियान की थीम ‘भिक्षा नहीं, शिक्षा दो’ है।
एसपी अजय गणपति निर्देश पर सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में एसआई सुरेन्द्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान का शुभारंभ हुआ। पुलिस टीम ने टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बॉस (बंगाली कॉलोनी) वार्ड नं. 03, टनकपुर में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, बालक, बालिकाओं को एकत्रित कर ‘शिक्षा” के प्रति जन-जागरूकता’ कार्यक्रम आयोजित किया।
इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को प्रचलित अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” की थीम “बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा दो” स्लोगन के आधार पर जागरूक कर अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में एएचटीयु टीम के साथ कोतवाली टनकपुर से एसएसआई बच्ची सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।