मांझे की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
मांझे की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


हरिद्वार, 3 फरवरी (हि.स.)। बसंत पचमी के पर्व पर हुई पतंगबाजी के दौरान मांझे की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।रविवार को तपोवन नगर, धीरवाली निवासी 48 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र छोटे लाल किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से निकले थे। उसी वक्त वह मांझे की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। नरेश को लहूलुहान अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से फायर सेंटर रेफर कर दिया था।ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया इस मामले में कोतवाली में अज्ञात मांझा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story