पुलिसकर्मियों ने ढूंढ कर लौटाया पर्यटक का खोया मोबाइल
नैनीताल, 17 मई (हि.स.)। नैनीताल पुलिस के जवानों ने एक पर्यटक को उसका खोया मोबाइल ढूंढकर लौटाया। इस पर्यटक ने नैनीताल पुलिस का आभार जताया।
गुजरात से घूमने नैनीताल आये एक पर्यटक का मोबाइल फोन मस्जिद तिराहे पर कहीं खो गया था। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली मल्लीताल में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी दीपक बबाड़ी एवं यातायात सेल के आरक्षी जगत सिंह को दी। इस पर दोनों पुलिस कर्मियों ने पर्यटक के मोबाइल का पता लगाकर उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया। इस पर पर्यटक ने नैनीताल पुलिस के कार्य की प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।