स्कूटी चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

स्कूटी चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
स्कूटी चोरी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, स्कूटी बरामद




ऋषिकेश, 24 फरवरी( हि.स.)। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी की स्कूटी भी बरामद की है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि ऋषिकेश में गत 19 फरवरी को राहुल राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश ने तहरीर में बताया कि उनकी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर यूके14ए6627 को आवास विकास कॉलोनी से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है।

पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर सीमा डेंटल के पास से घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद की गई है। उसका नाम मोहित उर्फ मोनी पुत्र सुरेश निवासी भरत विहार कॉलोनी ऋषिकेश बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story