देसी तमंचा व खुखरी सहित दो गिरफ्तार

देसी तमंचा व खुखरी सहित दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
देसी तमंचा व खुखरी सहित दो गिरफ्तार


ऋषिकेश , 15 नवंबर (हि.स.)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने चंद्रेश्वर नगर में संदिग्ध पस्थितियों में घूम रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास एक देसी तमंचा मय जिंदा कारतूस और एक खुखरी बरामद की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि चोरी, नकबजनी आदि की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश में संदिग्ध अवस्था में स्कूटी से घूम रहे दो लोगों को रोक कर उनकी तलाशी ली। दोनों लोगों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा एक खुखरी बरामद की। इस पर पुलिस ने विनोद मस्सी निवासी ग्राम बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश हाल निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश और पंकज कटारिया निवासी ग्राम हिदायतपुर टांडा थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी टीएचडीसी कॉलोनी ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर स्कूटी को सीज कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story