कांवड़ियों की सुविधा के लिए पुलिस ने जारी किया क्यूआर कोड
हरिद्वार, 18 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार जिला पुलिस प्रशासन आगामी कावड़ मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है। हरिद्वार आने वाले शिवभक्त कावड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो उसको लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। इसी सिलसिले में कावड़ मेले में आने वाले कावड़ियों के लिए हरिद्वार पुलिस ने एक क्यूआर कोड जारी किया है।
पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि इसके जरिए कावड़िये रूट और पार्किंग की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। क्यूआर कोड की मदद से कांवड़िए अपने पास की पार्किंग की जानकारी के साथ ही पार्किंग फुल होने पर दूसरी किस पार्किंग में वह अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं इसकी जानकारी भी उनको इससे मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।