पुलिस ने अभियान चलाकर गन्ना किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप
हरिद्वार,09 दिसंबर (हि.स.)। शीतकाल में घने कोहरे के बीच वाहनों की दृश्यता (विजिबिलिटी) बढ़ाने के लिए हरिद्वार पुलिस ने शुगर मिल संचालकों के साथ अभियान चलाकर गन्ना किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर टेपिंग की गई।
इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को संभावित दुर्घटना से बचने हेतु अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने एवं फॉग लाइट का प्रयोग करने के लिए भी जागरूक किया गया।शीतकाल में घने कोहरे के दौरान अमूमन मिलों में गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दुर्घटनाएं होती हैं।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।