दून पुलिस ने समुदाय विशेष पर अभद्र टिप्पणी करने पर दर्ज किया अभियोग
देहरादून, 06 सितंबर (हि.स.)। दून पुलिस ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर शुक्रवार को अभियोग दर्ज किया किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राकेश तोमर उत्तराखण्डी, अध्यक्ष रुद्रसेना देवभूमि फाउण्डेशन की ओर से विशेष समुदाय के प्रति अभद्र टिप्पणी की गयी है। धर्म एवं स्थान के नाम पर विभिन्न समुहों के बीच आपस में शत्रुता का संप्रवर्तन करने व सामाजिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली बातें कहकर दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है।
उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर संजीत कुमार की ओर से थाना विकासनगर पर राकेश तोमर उपरोक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा -196/299/353 (2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।