साढ़े पांच लाख के चोरी के माल के साथ महिला को पुलिस ने पकड़ा
-पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा आरोपित शातिर चोर महिला को
नई टिहरी, 12 दिसंबर (हि.स.)। थाना चंबा के तहत हुई विभिन्न चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी की आरोपी महिला काव्या उर्फ शिवानी को पकड़ा है। थाना चंबा क्षेत्र में लंबे समय से हो रही चोरियों की घटनाओं के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने आरोपित चोर महिला को लगभग साढ़े पांच लाख के माल के साथ पकड़ लिया है। चोरी की घटनाओं के खुलासे की पुलिस कप्तान ने प्रशंसा करते हुए टीम को ढाई हजार का नगद इनाम भी घोषित किया है।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि चोर को पकड़ने के लिए गठित पुलिस टीम के नियोजित जाल ने महिला चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बीते दिवस जड़धार गांव के किनारे एक बंद कमरे में आरोपित महिला काव्या पुत्री राकेश चौहान व पत्नी रोहित नेगी मूल निवासी ग्राम बुडोगी थाना नई टिहरी व हाल निवासी माजरी ग्रांट डोईवाला देहरादून को संदिग्ध होने के कारण पकड़ा।
आरोपित की महिला से मौके पर ही एक घर से ताला तोड़कर चोरी किए 1 लाख 22 हजार नगद व सोने का मंगल सूत्र और एक जोड़ी पायल की भी बरामद की है। इसके बाद आरोपित महिला से सख्ती से पूछताछ की गई। इसमें महिला ने बताया कि 2020 में रोहित से शादी की थी। पति की नौकरी छूट जाने के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते चोरी का प्लान बनाया। टिहरी-चंबा क्षेत्र की अच्छी जानकारी होने के कारण अलग-अलग तिथियों में काम पर जाने वालों के घरों के ताले तोड़कर चोरी की।
पुलिस ने चोरी का कुछ महिला के डाईवाला के घर से भी बरामद किया है। महिला से लगभग साढ़े पांच लाख के चोरी के माल में नगदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गये हैं। चोरी में शामिल महिला पति रोहित फिलहाल फरार है। शातिर चोर महिला को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष चंबा एसएस बुटोला, एसआई जोगेंद्र, जय कुमार, राजेश वर्मा, संतोष, आशीष, विजय पाल, अरविंद, योगेंद्र, राकेश, गीता, हरेंद्र, प्रवीण, मूर्ति राम रतूड़ी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।