12 साल से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने जालंधर से दबोचा

12 साल से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने जालंधर से दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
12 साल से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने जालंधर से दबोचा


देहरादून, 06 जनवरी (हि.स.)। थाना राजपुर में दर्ज हत्या व डकैती के मामले में न्यायालय से जमानत लेने के उपरांत विगत 12 वर्षों से फरार चल रहे अजय पुत्र भारत भूषण निवासी गांव नगरा निकट रेलवे फाटक बिजलिपला, थाना बिलगा, जालंधर से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे, परंतु पुलिस द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों में दी गई दबिशो के उपरांत भी आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस को आरोपित के जालंधर में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपित के साथी कुलविंदर के जालंधर निवासी संजीव नाम के व्यक्ति की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते अजय अपने 04 अन्य साथियों के साथ संजीव को लेकर देहरादून आया और राजपुर क्षेत्रान्तर्गत मसूरी रोड पर पुरकुल जाने वाले रास्ते में उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। मृतक संजीव की इनोवा कार को लूट कर मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने उक्त घटना में अभियुत्तद अजय सहित उसके 04 अन्य साथियों कुलविंदर सिंह निवासी जालंधर, मनजीत सिंह निवासी जालंधर, पंकज शर्मा निवासी कांवली रोड देहरादून, तथा राहुल कुमार निवासी जम्मू को वर्ष 2012 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अजय न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के उपरांत न्यायालय में पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था।

आरोपित का कोई स्थाई ठिकाना नहीं था तथा आरोपित अपने किराये के मकान के पते को ही पहचान पत्र में अपना स्थाई पता अंकित कराया था, जिस कारण उस तक पहुंच पाना काफी मुश्किल था लेकिन आरोपी को पुलिस ने प्रयास के बाद धर दबोचा।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story