जुआ खेलने के आराेप में 16 गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जुआ खेलने के आराेप में 16 गिरफ्तार


हल्द्वानी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। हल्द्वानी में मुखानी और बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो स्थानों पर छापा मारकर जुआ खेलने के आरोप में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक लाख 12 हजार रुपये की नगदी तथा ताश की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

लामाचौड़ चौकी पुलिस और एसओजी टीम को गश्त के दौरान कमलुवागांजा के पास एक दुकान की छत पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मार कर डिगर सिंह, गोपाल तिवारी, योगेश जोशी, श्रीकान्त यादव, हीरा सिंह, भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह और संजय सिंह मेहरा को जुआ

खेलते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यहां से 1.02 लाख रुपये की नगदी और ताश की गड्डी बरामद की।

एक अन्य घटना में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने भी लाइन नंबर एक में एक स्थान पर छापा मारकर संजय कश्यप, विपुल गुप्ता, भरत, शुभम, विनोद और रोहित को जुआ खेलते गिरफ्तार कर दिया। पुलिस ने इनके पास से 10,140 रुपये की नगदी बरामद की है। सीओ नितिन लोहनी ने सभी आराेपिताें से पूछताछ की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story