चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी पुलिस

चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी पुलिस


हरिद्वार, 18 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। सभी चेक पोस्ट पर वाहनों के कागजात, यात्रीयों के रजिस्ट्रेशन, ग्रीन कार्ड आदि चेक किए जा रहे हैं। चारधाम यात्रा शुरू होने के पश्चात यात्रा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस जनपद के नारसन एवं चिड़ियापुर, भगवांप सहित चयनित किए गए अन्य बॉर्डर्स पर वाहनों के कागजात चैक करने के पश्चात ही चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन एवं ग्रीन कार्ड धारक वाहनों को ही चारधाम यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। जिन यात्रियों एवं वाहन द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं की गई है। उन्हें आवश्यक जानकारी दी जा रही है जिससे वह अपनी यात्रा पूरी कर सकें। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने यात्रीयों एवं आमजन से व्यवस्था बनाने पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत

/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story