माँ गंगा के किनारे नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

WhatsApp Channel Join Now
माँ गंगा के किनारे नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद


हरिद्वार, 4 नवंबर (हि.स.)।।हर की पौड़ी पंत दीप पार्किंग मैं अवैध रूप से शराब बेचने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंत दीप पार्किंग में शराब बेचते हुए उक्त माफिया का एक वीडियो वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु हरिद्वार कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस द्वारा मौक़े से सुमित पुत्र सुभाष, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम रामपुर तिराहा, थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ हिरासत में लिया गया। उसके पास से 44 बोतल इंपीरियल ब्लू, 39 बोतल रॉयल स्टैग तथा 235 टेट्रा पैक माल्टा मार्का शराब बरामद की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story