लापता युवक के मामले मे दो आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
लापता युवक के मामले मे दो आरोपित गिरफ्तार


पौड़ी गढ़वाल, 5 नवंबर (हि.स.)। सतपुली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के लापता होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 23 सितंबर को अरूण कुमार बडोला, निवासी- असवालस्यूं, पौड़ी द्वारा थाना सतपुली पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि गणेश शंकर बलूनी एवं सुधीर चन्द बडोला ने उसके भाई विमल चन्द्र बडोला को फोन पर डराकर, धमकाकर व बहला-फुसलाकर सतपुली बुलाया। जिसके बाद से वह लापता हो गया। तहरीर केे आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

इस दौरान मामले की तह तक पहुंचने हेतु लगातार साक्ष्य संकलन, मोबाइल लोकेशन विश्लेषण, तकनीकी सर्विलांस एवं स्थानीय सूचनाओं का बारीकी से विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान बीते 27 अक्तूबर को सतपुली क्षेत्र के उखलेत से लापता विमल बडोला का नर कंकाल बरामद हुआ।

पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद अवशेषों को आवश्यक फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया। गहन विवेचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों सुधीर चंद्र बडोला एवं गणेश शंकर बलूनी की संलिप्तता प्रकाश में आई। ​जिसके बाद पुलिस ने बीते रोज फरार दोनों आरोपियों को सतपुली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट सतपुली के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story