चार जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपेश्वर, 05 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले की कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस ने गौचर के एक होटल से चार जुआरियों को गिरफ्तार है। पुलिस ने उनके पास से 3,24,450 रुपये भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को चारों जुआरियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि कर्णप्रयाग के कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में कोतवाली क्षेत्र में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम को गौचर के एक होटल में जुआ खेलने की सूचना मिली। टीम ने छापेमारी करते हुए यहां से चार लोगों को ताश की गड्डी और तीन लाख चैबीस हजार चार सौ पचास रुपये की नकद धनराशि के साथ गिरफ्तार किया। सभी को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पकड़े गये आरोपितों में चमोली जिला का कंडारा गांव निवासी 45 वर्षीय जयकृत सिंह, सिदोली निवासी 53 वर्षीय गजेंद्र सिंह, रूद्रप्रयाग जिले के लदौली निवासी 42 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, कांडई गांव निवासी 50 वर्षीय प्रदीप सिंह शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।