धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आठ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-पुलिस ने गिरोह से एक लाख 55 हजार रुपये और सात कीमती मोबाइल किये बरामद
गोपेश्वर, 16 मई (हि.स.)। बदरीनाथ धाम में टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आठ मोबाइल और एक लाख 55 हजार की नकदी बरामद की गई है। उन्हें जेल भेज दिया गया है।
चार धाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु चारधाम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में धामों में टप्पेबाज गिरोह भी सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इस पर चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार की ओर से धाम में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रभावी रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बदरीनाथ कोतवाली पुलिस ने सक्रियता के साथ कार्रवाई करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली बदरीनाथ में मामला दर्ज कर उन्हें पुरसाडी जेल भेज दिया गया।
वर्चुअल थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। गिरोह को मुख्य रूप से दिलीप और मुरली ही चलाते है। सभी लोग देश के अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक यात्राओं के शुरू होने पर गिरोह बनाकर धामों में पहुंच जाते है और फिर आस-पास की धर्मशालाओं या अन्य जगहों पर किराए पर कमरे लेकर रहने लगते हैं। इस दौरान सभी लोग और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं, वहीं मौका देखकर स्नान करने अथवा दर्शन करने वाले यात्रियों, श्रद्धालुओं का ध्यान भटकाकर घाट किनारे रखे गए पैसे, मोबाइल फोन, घड़ियां और अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गए सामान को एकत्रित करने के बाद उसे आपस में बांट कर अपने अपने गांव वापस चले जाते हैं।
बदरीनाथ धाम में टप्पेबाजी करते हुए पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपितों में दलीप कुमार पुत्र मंगीलाल 35 वर्ष ग्राम छजवा गोण्डा जिला गोंडा उप्र, मुरली पुत्र नन्नकू 28 वर्ष ग्राम पनकसीया गोण्डा, भगवान दीन पुत्र धासु 31 वर्ष ग्राम छजवा गोण्डा, धुव्रनारायण पुत्र रामप्रसाद 46 वर्ष वेनपुर गोण्डा, चिन्तामणी पुत्र रामदेव 47 वर्ष ग्राम बेलीपुर गोण्डा, जैकी पुत्र रामकिशन 20 वर्ष ग्राम वेलीपुर गोण्डा, देवकी नन्दन पुत्र स्व. रामकुमार 40 वर्ष ग्राम मल्लिपुर गोण्डा और धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार 28 वर्ष ग्राम जिगना बाजार गोण्डा शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।