जंगल में आग लगाने के आरोप में वेल्डर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जंगल में आग लगाने के आरोप में वेल्डर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जंगल में आग लगाने के आरोप में वेल्डर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


नैनीताल, 18 मई (हि.स.)। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव में फ्लैक्सी के फ्रेम में वेल्डिंग करते समय चिंगारी गिरने के कारण जंगल में आग लग गयी और इससे चोपड़ा वन पंचायत का लगभग एक हेक्टेयर वन क्षेत्र जल गया। इस पर चोपड़ा गांव की सरपंच कमलेश जीना पत्नी दिनेश जीना ने आरोपित वेल्डर को पकड़कर थाने लाकर शिकायत दी।

शिकायत के आधार पर थाना तल्लीताल में भारतीय दंड संहिता की धारा 435 के तहत आरोपित वेल्डर मो. इस्लाम पुत्र अफसर अली निवासी भव्वा नगला केलाखेडा बाजपुर ऊधमसिंह नगर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। तल्लीताल पुलिस टीम ने आरोपित को नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story