पुलिस ने जायरीन को दी अफवाहों से सचेत रहने की नसीहत

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने जायरीन को दी अफवाहों से सचेत रहने की नसीहत


हरिद्वार, 14 सितंबर (हि.स.)। पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए दूरदराज से जायरीन पहुंच रहे हैं। जायरीन के लिए दरगाह प्रबंधन की ओर से जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। इसके अलावा रैनबसेरे और मुसाफिरखाने में भी लोग ठहरे हुए है। लोगों की भीड़ में असामाजिक तत्व किसी घटना को अंजाम ना दे सकें, इसके लिए पुलिस जायरीन को सचेत कर रही है।

एसएसआई आमिर खान ने रैन बसेरे और जर्मन हैंगर में ठहरे जायरीन से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी देने की अपील की। उन्होंने अफवाहों से सावधान रहने और बिना जांचे-परखे किसी भी अफवाह को फैलाने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें। उन्हें अकेले न छोड़ें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अपने नजदीकी पुलिसकर्मी को दें। ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना होने से रोका जा सके।

एसएसआई आमिर खान ने बताया यह अभियान इसलिए चलाया गया है, ताकि मुसाफिरखाने और रैनबसेरे जैसी सार्वजनिक जगहों पर बच्चा चोरी की घटनाओं को रोका जा सके और लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story