वसुधारा ट्रेक पर घायल यात्री का पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Channel Join Now
वसुधारा ट्रेक पर घायल यात्री का पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू


गोपेश्वर, 23 सितम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के बदरीनाथ धाम क्षेत्र के वसुधारा ट्रेक पर रविवार रात एक यात्री के पैर में चोट लगने से वह चलने में असमर्थ हो गया। सूचना मिलने पर बदरीनाथ से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल यात्री को सुरक्षित रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए बदरीनाथ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

वर्चुअल थाना पुलिस के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी अविनाश कुमार वसुधारा ट्रेक पर ट्रेकिंग के दौरान फिसलकर गिर गए थे। उनके पैर में गंभीर चोट लगने के कारण वे आगे बढ़ने में असमर्थ हो गए। अविनाश ने मदद के लिए 112 पर कॉल किया, जिसके बाद कोतवाली बदरीनाथ से कॉन्स्टेबल संतोष रावत, आरक्षी आदर्श और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

टीम ने अविनाश को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और सावधानीपूर्वक ट्रेक से बाहर निकाला। उन्हें बदरीनाथ ले जाकर आगे का चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story