पुलिस प्रशासन ने जनता से वैकल्पिक मार्गों के चुनने का किया आग्रह
देहरादून, 07 मई (हि.स.)। पुलिस प्रशासन मीडिया सेल ने निर्माण कार्यों के चलते आम जनता से भीड़भाड़ से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों पर चलने का आग्रह किया है।
मंगलवार को मीडिया सेल की दी गई जानकारी में कहा गया है कि देहरादून के नगर क्षेत्र में अलग- अलग मार्गों पर विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, जिससे मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। वर्तमान में नगर क्षेत्रान्तर्गत निम्न मार्गों पर कार्यदायी सस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं।
इनमें सर्वे चौक, कर्जन रोड तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आराघर चौक, डीएल चौक मार्ग, कर्जन रोड आईटी पार्क क्षेत्र, एलआईसी बिल्डिंग मण्डी, मथुरावाला क्षेत्र, प्रिंस चौक, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, मातावाला बाग, घंटाघर चौक, पथरीबाग चौक, प्रगृति विहार, नालापानी चौक, सहस्त्रधारा रोड, आशारोडी आदि स्थानों पर जल संस्थान/पीडब्लूडी/एनएच/एनएचएआई व अन्य कार्यदायी संस्थाएं सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने, नाली/फुटपाथ बनाने, पुल निर्माण, सीवर चैम्बर निर्माण, सड़क निर्माण व अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं।
उपरोक्त स्थानों पर मुख्य मार्गों में प्रचलित निर्माण कार्यो के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था प्रभावित होने के कारण आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया सेल ने आग्रह किया है कि किसी प्रकार की कठिनाई से बचने के लिये यदि आवश्यक न हो तो उक्त मार्गों का प्रयोग करने से बचें और अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।