कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ मुंडा एक्ट में कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ मुंडा एक्ट में कार्रवाई


कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ मुंडा एक्ट में कार्रवाई


हरिद्वार, 8 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के ऐन बीच पुलिस ने हरिद्वार में कांग्रेस के एक प्रत्याशी पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की हेमा।

कांग्रेस ने हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 10 बिल्केश्वर रोड से निखिल सौदाई को पार्षद प्रत्याशी बनाया है। पुलिस का कहना है कि निखिल के खिलाफ शराब अधिनियम समेत अलग-अलग धाराओं में कई मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं।

शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत निखिल सोदाई निवासी बिल्केश्वर रोड हरिद्वार के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत की है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि चुनाव के शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिनके खिलाफ पहले से कई मुकदमें दर्ज चले आ रहे हैं, उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बुधवार को निखिल सौदाई निवासी बिल्केश्वर रोड हरिद्वार के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। ऐसे अन्य तत्वों को भी चिन्हित किया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story