भाजपा बोलीं- बाबा तरसेम के हत्यारों पर हुई पुलिस कार्रवाई जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम

भाजपा बोलीं- बाबा तरसेम के हत्यारों पर हुई पुलिस कार्रवाई जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा बोलीं- बाबा तरसेम के हत्यारों पर हुई पुलिस कार्रवाई जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम


देहरादून, 09 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों पर हुई पुलिस कार्रवाई को अपराध के विरुद्ध धामी सरकार का जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम बताया है ।

भाजपा के प्रदेश मीडिया सेंटर में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मीडिया से कहा कि नानकमत्ता के बाबा तरसेम सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण एवं कायरतापूर्ण हत्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए थे। यह भी स्पष्ट कर दिया गया था कि हत्यारों के साथ अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल किया जाएगा।

उन्होंने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई पर संतोष जताते हुए कहा कि बाबा तरसेम के निर्दयी हत्यारों का पुलिस मुठभेड़ में मारा जाना बताता है कि अपराधियों का उत्तराखंड में बचना नामुमकिन है। जब-जब कोई कानून व्यवस्था को चुनौती देगा उस पर कानून का शिकंजा कसना तय है। जीरो टॉलरेंस नीति पर अमल से स्पष्ट संदेश गया है कि उत्तराखंड के अंदर कोई भी बदमाश या कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने का साहस नहीं करेगा। यदि कोई देवभूमि की शांति को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे अपनी सजा भुगतनी पड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story