पोखरी-हरिशंकर-चौंडी-रौता मोटर मार्ग एक पखवाड़े से अवरूद्ध, ग्रामीण परेशान

WhatsApp Channel Join Now
पोखरी-हरिशंकर-चौंडी-रौता मोटर मार्ग एक पखवाड़े से अवरूद्ध, ग्रामीण परेशान


गोपेश्वर, 19 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड का पोखरी-हरिशंकर-चौंडी-रौता मोटर मार्ग पठाली खाणी के समीप पिछले एक पखवाड़े से बंद चल रहा है। इस कारण एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आठ किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर अपने आवश्यक कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय पोखरी पहुंचना पड़ रहा है। यह सड़क बदरीनाथ विधानसभा के विधायक के गृह क्षेत्र की है उसके बाद भी लंबे समय से इस मार्ग को खोले जाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रह है। ग्रामीणों ने लोनिवि से अविलंब मोटर मार्ग खोले जाने की मांग की है।

रौता के ग्राम प्रधान प्रधान बीरेंद्र राणा ने कहा कि लंबे समय से मोटर मार्ग अवरूद्ध होने से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार लोक निर्माण विभाग से मोटर मार्ग खोले जाने के लिए गुहार लगायी जा चुकी है लेकिन विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति खासा आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीण चेत्र सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर भूधंसाव हो रहा है उसके नीचे ग्रामीणों के खेत है जिसमें वर्तमान समय में मंडुवा की खेती की जा रही है जो भूधंसाव के चलते नष्ट हो गई है। उन्होंने प्रशासन से ग्रामीणों की क्षति का आंकलन कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

इधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार ने कहा कि सड़क की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसका आंकलन कर शासन को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story