कांवड़ियों का अलग अंदाज: एक के कंधे पर भगवान शिव और दूसरे के कंधे पर प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति

WhatsApp Channel Join Now
कांवड़ियों का अलग अंदाज: एक के कंधे पर भगवान शिव और दूसरे के कंधे पर प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति


कांवड़ियों का अलग अंदाज: एक के कंधे पर भगवान शिव और दूसरे के कंधे पर प्रधानमंत्री मोदी की मूर्ति


हरिद्वार, 28 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार में हर तरफ कांवड़ मेले की धूम है। हर हर महादेव, बम बम भोले की जयकारों से गंगानगरी हरिद्वार गूंज रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक कांवड़िये की आस्था देखते ही बनती है। रूपेंद्र तोमर नाम का कांवड़िया प्रधानमंत्री मोदी से इतना प्रभावित है कि उनकी मूर्ति को गंगा स्नान कराके अपने कंधे पर बैठाकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ है।

उतर प्रदेश के बागपत के रहने वाले रूपेंद्र तोमर पैथोलोजिस्ट हैं और दिल्ली में पैथोलॉजी लैब चलाते है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और भगवान शंकर की मूर्ति बनाने में उसे 2 महीने का वक्त लगा और इस पर काफी खर्च आया है। तोमर के साथ उसके दल में आठ लोग शामिल हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ भगवान शिव की मूर्ति को कंधे पर उठाकर, हर हर महादेव, बम भोले के जयकारों के साथ हरिद्वार से रवाना हुए।

रूपेंद्र ने कहा कि उसकी इच्छा पुरा महादेव पर जलाभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें यह मूर्ति और हरिद्वार से लाया गंगाजल भेंट करने की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story