पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
गोपेश्वर, 17 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिला मुख्यालय पर चरण पादुका गोथल समिति एनईएच और बालिका इंटर कालेज की एनएसएस की बालिकाओं ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर पेड़ों काे रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
चरण पादुका गोथल समिति के संरक्षक सुधीर तिवारी ने कहा कि जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम भी सुरक्षित रह सकते हैं। वर्तमान में तमाम तरह के निर्माण कार्य हो रहे हैं। निर्माण के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री से तमाम तरह के विषैले पदार्थ निकल रहे हैं जिससे वातावरण दूषित हो रहा है। इसका सीधा प्रभाव मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इससे बचाव के लिए पेड़ लगाना अतिआवश्यक है और पेड़ों को बचाना भी हमारा दायित्व है, ताकि पर्यावरण शुद्ध रह सके। इस दाैरान सुनील पुंडीर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राखी चौहान, विकास बिष्ट आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।