संकल्प अभियान व चरण पादुका गोथल समिति ने रोपे पौध

WhatsApp Channel Join Now
संकल्प अभियान व चरण पादुका गोथल समिति ने रोपे पौध


गोपेश्वर, 28 जुलाई (हि.स.)। संकल्प अभियान चमोली की ओर से विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर रविवार को वन पंचायत टंगसा में महिला मंगल दल के सहयोग से पदम और आंवले के डेढ़ सौ से अधिक पौधों का रोपण किया। वहीं चरण पादुका गोथल समिति ने भी चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बंज्याणी में पौधरोपण कर प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लिया।

संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी ने बताया कि टंगसा में महिला मंगल दल के सहयोग से पौध रोपण किया गया तथा महिलाओं ने इन रोपित पौधों के संरक्षण की भी शपथ ली। इस मौके पर रिंकू रावत, सरपंच भरत बिष्ट, रजनी रावत, कुसुम देवी, जयपाल सिंह, संदीप तिवारी, विशेश्वरी देवी, सुरजीत खत्री, दिनेश तिवारी, महेंद्र रावत, दमयंती देवी, गीता देवी, सतेश्वरी तिवारी और रामेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।

एक अन्य कार्यक्रम में चरण पादुका गोथल समिति की ओर से गोपेश्वर मंडल हाईवे पर बंज्याणी में डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के तहत पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी, चरण पादुका गोथल समिति की सचिव मीना तिवारी, गोयश ट्रस्ट की संस्थापिका कवि गीता मेदोली, लोकार्पण ट्रस्ट के संस्थापक सूर्य प्रकाश, जीएनईएच प्रोडक्शन के संस्थापक सुनील पुंडीर, राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के एनसीसी अध्यापक कुंवर सिंह रावत ने बांज के सौ से अधिक पौधों का रोपण किया। इन सभी ने वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने, प्लास्टिक के प्रयोग से दूर रहने और कूड़े को नियत स्थान पर ही फेंकने की अपील भी की।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / Satyawan / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story