कारगिल विजय दिवस : अमर शहीदों की स्मृति में लगाए पाैधे, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
देहरादून, 26 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस पर संस्कार परिवार और आजिविका एजुकेशन की ओर से कारगिल अमर शहीदों की स्मृति में शुक्रवार काे कैंट श्मशान घाट पर 25 फलदार और छायादार पाैधे लगाए गए। इसके उपरांत गढ़ी कैंट में पदयात्रा निकालकर गढ़ी कैंट चौक स्थित शहीद स्थल पर दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर कारगिल अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कारगिल के अमर शहीद राजेश गुरंग की माता बसंती देवी, आचार्य डाॅ. बिपिन जोशी, सुधा विजय, आजीव विजय, समाजसेवी अनिल मोटे, मधुसूदन शर्मा, राजीव विजय, नीलम विजय आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।