एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

WhatsApp Channel Join Now
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण


हरिद्वार, 10 जुलाई (हि. स.)। मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में प्रथम मेयर मनोज गर्ग ने स्वतंत्रता सेनानी पार्क में पौधरोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान का हरिद्वार में शुभारंभ किया। इसके पूर्व आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए बिरला चौक से स्वतंत्रता सेनानी पार्क तक वृक्षारोपण यात्रा निकायी गयी। इस अवसर पर हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवाहन पर एक पेड़ धरती माता मां भारती के नाम लगाए जाने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरेला पर्व को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक महाअभियान बनाए जाने के लिए आम जन के साथ छात्र-छात्राओं को भी नवयुवक छात्र छात्राओं को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।

संजय चोपड़ा ने कहा कि 30 जुलाई तक सभी चौक चौराहों, गंगा तटों और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर्यावरण के प्रति अति संवेदनशील हैं। पर्यावरण के प्रति जागरूकता की मुख्यमंत्री की इस मुहिम को सार्थक करने के लिए प्रत्येक वर्ग को आगे आना चाहिए।

इस अवसर पर मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, राजेश खुराना, कुंवर सिंह मंडवाल. चंदन रावत, जयसिंह बिष्ट, ओमप्रकाश कल्याण, राजेश खुराना, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, सुमन गुप्ता, मंजूपाल, सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story